🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇 👉तीन नौजवान अमेरिका के होटल में ठहरे (75 floor )
पे कमरा मिला ..।।
एक रात लेट हो गए...रात के 12 बजे लिफ्ट बन्द हो जाती हैं..
तीनो सीढिया चढने लगे...बोरियत दूर करने के लिये एक ने लतीफा सुनाया और पच्चीसवी मंजिल तक आ गए
दूसरे ने गाना सुनाया और पचासवी मंजिल तक आ गए
और तीसरे ने सेहत पर किस्सा सुनाया और (75 floor)
पर आ गए
कमरे के दरवाजे पर पहुंचे तो याद आया कि कमरे की चाबी (Reception) पर ही भूल गए...तीनो बेदम होकर गिर पडे..।।
इसी तरह इंसान भी अपनी जिदंगी के 25 साल
खेल-कूद ,हंसी मजाक में जाया करता है .
अगले 25 साल नौकरी,शादी,बच्चे और उनकी शादी मे गुजार देता हैं....
और आगे 25 साल जिंदा रहे तो बिमारी,डाक्टर,अस्पताल मे गुजर जाते है.....
मरने के बाद पता चलता है कि परमात्मा के दर की चाबी तो लाए ही नही..दूनिया मे ही रह गई,,
*सिमरन परमात्मा के दर की चाबी है.....,,
तो आओ प्रभु का सिमरन करे..और अच्छे कर्म करे ताकि भगवान के दर पर जाकर पछताना ना पडे..,,
🐄🐄🐄🐄🙏🐄🐄🐄🐄
0 Comments