🙏🏼🙏🏼बरसाना की एक गुजरी होती है जिसका नाम कमला होता है लेकिन कमला थोड़ी सी बांवरी होती है ।उसकी सभी सखी सहेलियां हर रोज अपने मटकी में दूध, दही ,शहद ,मक्खन भरकर गली-गली बेचने जाती है ।बाँवरी भी अपनी सखियों की नकल करते हुए एक मटकी को जो कि खाली होती है उस पर ढक्कन लगाकर उनके पीछे पीछे चल पड़ती है ।और गांव की गली-गली जाकर बोलती है शहद ले लो शहद ले लो ।गांव के सब लोगों को पता होता है कि इसकी मटकी में कुछ नहींहै। गांव के सब बच्चे उस बांवरी को बहुत चिढ़ाते होते हैं कोई उसकी चुनरी खींचता है कोई उसका घाघरा खींचता है। लेकिन वह समझती है कि यह सब लोग मुझसे कुछ खरीदना चाहते हैं तो वह अपने मुंह में चुनरी को रखकर गर्दन इधर-उधर घुमा कर हंसती हुई आगे निकल जाती है। जब सब सखियां गली-गली जाकर दही मक्खन बेच लेती हैं तो बाकी बचा हुआ दही मक्खन और छाछ बरसाने की सीढ़ियों में जाकर बैठ जाती है और वहां जाकर आने जाने वालों को सब बेचती है ।बांवरी उनके पीछे पीछे चल पड़ती है और वह भी वहां जाकर ऐसे बैठ जाती है कि वह शहद बेच रही है ।जब कोई उस से शहद मांगता है तो जब वह देखते हैं तो इसके पास तो कुछ नहीं है तो वह आगे हो लेते हैं ।लेकिन वह तब भी बहुत खुश रहती है।
जब सब सखियां सारा दही दूध बेच कर घर वापस चली जाती है तो यह भी उनके पीछे-पीछे चल पडती है ।लेकिन जाने से पहले वह किशोरी जी की चौखट पर माथा टेकना नहीं छोड़ती उसका यही नियम होता है ऐसी भोली भाली और जिसके मन में कोई पाप नहीं है ऐसी भक्त तो किशोरी जी को बहुत प्रिय हैं। किशोरी जी को बांवरी बहुत प्रिय होती है ।एक दिन बावरी बरसाना की सबसे आखिरी सीढ़ी पर बैठकर सब लोगों को बोल रही होती है शहद ले लो शहद ले लो। तभी दो औरतें वहां आकर बैठती है और वह बावरी को बड़े ध्यान से देखती हैं कि इस की मटकी में तो कुछ है नहीं फिर भी यह सब को शहद बेच रही है तो वह पूछती है कि अरे लड़की !क्या बेच रही है तो वह चुनरी मुंह में डालकर गर्दन घुमाकर हंसकर कहती है माताजी शहद बेच रही हूं ।उसकी यह बातें सुनकर उसकी बाकी सखियां हंस पड़ती है लेकिन वह दोनो भली औरतें उसका मान रखने के लिए कहती हैं अच्छा अपना यह शहद हमें भी थोड़ा सा चखाओ तो बावरी बहुत खुश होकर उछल उछल कर अपनी मटकी में से दोना भरती हुई उनको शहद दे देती है। तो वह औरतें सोचती है कि अगर हम कहेंगे कि इस में शहद नहीं है तो बावरी को दुख होगा तो वह अपनी उंगली से जानबूझकर दोने में से खाली उंगली घुमा कर मुंह में डालती है ।तो एकदम से हैरान परेशान हो जाती है कि उनकी मुंह में वास्तव में शहद का स्वाद आता है तो वह हक्की-बक्की होकर एक दूसरे की तरफ देखती हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा शहद कभी जिंदगी में चखा ही नहीं होता ।वह कहती हैं बांवरी तुम्हारा शहद तो बहुत ही अच्छा है ।और वह उसको थोड़े से पैसे देकर आगे हो जाती हैं।वह दोनों सब लोगों को बताती है कि बावरी के पास सचमुच का शहद है तो सब लोग जाकर उसकी खाली मटकी को देखते हैं लेकिन उन दो औरतों की बातों को मानते हुए जब वह शहद का दोना लेते हैं तो वास्तव मैं उसमें शहद होती है तो इसकी चर्चा अब दूर दूर तक फैल जाती है ।सब लोग बावरी का शहद चखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। तभी वहां पर एक लड़का जो कि दूर गांव से आया होता है वह यह सब देखता होता है और वह सोचता है कि यह बावरी के पास ऐसी मटकी है जो खाली होने के बावजूद भी सब लोग इसका शहद खाते हैं अगर यह मटकी मेरे पास आ जाए तो मैं इस शहद बेच कर रातो रात अमीर बन जाऊंगा अब वह इसी ताक में रहता है कि कब वह इस बावरी की चमत्कारी मटकी को छीन ले। एक दिन जब बावरी अपने घर को जा रही होती है तो रास्ते में सुनसान जगह पर उस लड़के को मौका मिल ही जाता है वह बावरी को धक्का देकर उसकी मटकी छीन कर भाग जाता है। जब तक बावरी संभलती है तब तक लड़का दूर भाग चुका होता है। बावरी को अपनी मटकी बहुत प्रिय होती हैं अपनी मटकी को चोरी हुआ देखकर वह जोर-जोर से दहाडे मारकर रोना शुरू हो जाती है। और पैर पटक पटक कर अपने घर की तरफ दौड़ती भागती जाती है। घर जाकर बहुत रोती है उधर वह लड़का जब घर जा कर देखता है कि देखूं तो सही इसमें कैसा शहद है कैसी यह चमत्कारी मटकी है जब वह मटकी के अंदर हाथ डाल कर देखता है तो हजारों की संख्या में मधुमक्खियां उसके ऊपर टूट पडती है और उसको काट काट कर बुरा हाल कर देती है ।और वह भाग कर जोर ज़ोर से चिल्लाना शुरू हो जाता है काट लियो ,हाय काट लियो लेकिन वह मधुमक्खियां किसी को नजर नहीं आती ।उस पतले से लड़के को मक्खियों ने काट काट कर उसको राक्षस जैसा मोटा बना देती है। लड़का चिल्लाता हुआ अपने कमरे में चला जाता है और रोता रहता है ।वह बावरी के बारे मे सोचता है कि वह या तो जादूगरनी है या तो मुझे बावरी का श्राप लगा है ।यह सोच कर वह सारा दिन रोता रहता है ।उधर बावरी का अपने मटकी के बगैर रो रो कर बुरा हाल होता है। एक दिन उस लड़के को ढूंढते हुए उसके रिश्तेदार बरसाना धाम को आते हैं
तो उनको अपना लड़का उस कमरे में इस अवस्था में मिलता है तो उसको ऐसा होने का कारण पूछते हैं तो वह उनको सब बात बता देता है ।तो वह कहते हैं सच में तुम्हें बावरी का श्राप लगा है। चलो तुम उसकी मटकी वापस कर आओ ।तो वह बरसाना की इस सीढ़ियों में जाकर बावरी को ढूंढते हैं और वहां जाकर सखियों से पूछते हैं कि क्या आज बावरी नहीं आई तो वह सब सखियां कहती हैं कि नहीं बावरी की तो मटकी खो गई है वह तो काफी दिनों से नहीं आई ।वह सखियों से उसके घर का रास्ता पूछते पूछते उसके घर जाते हैं वहां जाकर देखते हैं कि बाबरी औंधे मुंह अपनी चारपाई पर लेट कर रो रही है तो वह लड़का जाकर बावरी के पैर पड़ जाता है और जाकर उसकी मटकी उसके पास रख देता है और कहता है कि देवी मुझे क्षमा कर दो जो मैंने तुम्हारे दिल को दुखाया। बावरी अपनी मटकी पाकर बहुत खुश होती है ।लेकिन उसके आंसू लगातार बहते रहते हैं। वह लड़का जो कि उसके पांव में पढ़ा होता है तो बावरी के आंसू उसके शरीर पर गिरते हैं उसके आंसू गिरने से उस लड़के के सारे जख्म एकदम से ठीक हो जाते है। वह बावरी का धन्यवाद करते हुए अपने घर को चला जाता है। जो भक्त किशोरी जी को प्रिय होते हैं उन भक्तों का कोई भी कुछ नहीं बिगाड सकता ।इसलिए हमें किशोरी जी और उनके भक्तों का हमेशा मान करना चाहिए ।कभी भी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए।क्योंकि उन का अपमान मतलब हमने किशोरी जू का निरादर किया ।
बोलो करुणामई सरकार की जय हो ।
🙇🏻♀🙏🏼🌹
0 Comments